भारत से हार के बाद बोले गेंदबाज जेरोम टेलर

0
293

Jerome-Taylor1

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर का मानना है कि भारत से टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में मिली हार उनकी टीम के लिये खतरे की घंटी रहा और 15 मार्च से टूर्नामेंट का मुख्य दौर शुरू होने से पहले प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। जीत के लिये 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। क्रिस गेल (13 गेंद में 20 रन) को छोड़कर कोई कैरेबियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका।टेलर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारे लिये यह शानदार अनुभव था और हमने मैच से काफी कुछ सीखा।

विकेट लगातार गिरते रहे जिसमें हमें सुधार करना होगा। सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पिछले दो सप्ताह से साथ खेल रहे हैं और साथ खेलकर खुश हैं। एक दूसरे का अनुभव बांट रहे हैं।’ क्रिकेट बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण वेस्टइंडीज टीम किसी तैयारी के बिना यहां उतरी है।टेलर ने कहा, ‘हमारे पास कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्हें इन हालात में खेलने का अनुभव है।