ननकाना साहिब में मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर

0
339

terririst

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए जो पंजाब प्रांत के सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है.लाहौर से करीब 70 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब के शाहकोट इलाके में आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने एक मकान पर छापे के दौरान इन आतंकवादियों को मार गिराया.सीटीडी के एक सूत्र ने बताया कि ये आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सदस्य थे और उनका प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झांगवी से भी गहरा संबंध था.
      
सूत्र ने कहा, ‘‘आतंकवादी लाहौर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के दफ्तरों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.सीटीडी अधिकारी ने पहले कहा था कि उस मकान में आठ आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम ने छापा मारा. अधिकारी ने कहा, ‘‘जब (सुरक्षा) कर्मियों ने मकान को घेर लिया और संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा तब वे उन पर गोलियां चलाने लगे. कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की और पांच आतंकवादी मारे गए.अधिकारी के अनुसार अन्य संदिग्ध भागने में सफल हो गए. उस मकान से विस्फोटक, हथियार एवं प्रतिबंधित साहित्य सामग्री मिली है.