पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि देश के चार शंकराचार्यों में से तीन पर दलितों की नियुक्ति होनी चाहिए। राजगीर में राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जाने के पहले उन्होंने ये बात पत्रकारों से बात कही। लालू ने इस मुद्दे पर बीजेपी-आरएसएस की आलोचना की है। और क्या कहा…
– लालू ने कहा कि केंद्र की सरकार देश से आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है। लेकिन राजद उसे ऐसा नहीं करने देगी।
लालू का भाजपा पर हमला
– राजगीर में राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जाने के पहले लालू प्रसाद ने बीजेपी की जमकर खिंचाई की।
– लालू ने कहा, हम बीजेपी की नाभि में वार करेंगे। इससे बीजेपी का हमेशा के लिए ख़ात्मा हो जाएगा।
– लालू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को कहा वे राम बन गए हैं। अपने सांसदों को हनुमान बना दिया है। इसकी बानगी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई। भाजपा सीमांचल में शांति व्यवस्था को बिगाड़ना चाह रही है।
– लालू ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मर्द नेता है। वो वहां बीजेपी को शांत कर सकती हैं।
राष्ट्रपति चुनाव पर सारा विपक्ष एक
– आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लालू ने कहा कि इसके लिए विपक्ष एकजुट है।
– इसके लिए हम अपना ईगो छोड़कर सबके पास जाने को तैयार हैं।
– लालू ने उम्मीद जताया कि राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों का साझा उम्मीदवार होगा।
लालू के बयान पर भाजपा का पलटवार
– राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ओर से शंकराचार्यों की नियुक्ति में आरक्षण की मांग पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद हिन्दुओं को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।
– लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो वे मुस्लिमों के तीन तलाक पर कुछ बोल कर दिखायें।
– लालू को मुस्लिमों के धर्म गुरू पर बोलने की हिम्मत है ही नहीं और वो सिर्फ नौटंकी मात्र करते हैं।
– मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजगीर में चल रही पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में यह मांग भी उठी कि भारतीय न्यायिक सेवा में भी आरक्षण को लागू किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here