DD-GL: गुजरात ने बनाए थे 208 रन, दिल्ली ने 18वें ओवर में ही जीत लिया मैच

0
421
दिल्ली. IPL के 42nd मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने गुजरात लायन्स को 7 विकेट से हरा दिया। 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ये मैच 18वें ओवर में ही जीत लिया। दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने 97 और संजू सैमसन ने 61 रन की इनिंग खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए केवल 63 बॉल पर 143 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले गुजरात लायन्स की टीम ने 20 ओवरों में 208/7 रन बनाए।कैसे गिरे दिल्ली के विकेट…
– टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान करुण नायर (12) आउट हो गए। वे 2.5 ओवर में प्रदीप सांगवान की बॉल पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 24 रन था।
– इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गुजरात की टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। दिल्ली का दूसरा विकेट 13.2 ओवर में 167 रन के स्कोर पर संजू सैमसन (61) के रूप में गिरा। जब वे रवींद्र जडेजा की बॉल पर जेम्स फॉक्नर के हाथों कैच आउट हो गए।
– सैमसन के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में रिषभ पंत (97) भी आउट हो गए। बासिल थम्पी की बॉल पर 14.3 ओवर में दिनेश कार्तिक ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कर लिया।
सेन्चुरी से चूके रिषभ पंत
– दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने जबरदस्त बैटिंग की। वे केवल 3 रन से सेन्चुरी से चूक गए। रिषभ 43 बॉल पर 97 रन बनाकर आउट हुए।
– अपनी इनिंग के दौरान रिषभ ने 6 चौके और 9 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन केवल 27 बॉल पर पूरे किए थे।
– रिषभ और संजू ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए केवल 63 बॉल पर 143 रन की पार्टनरशिप की।
संजू सैमसन ने लगाई फिफ्टी
– दिल्ली के लिए संजू सैमसन ने भी जबरदस्त बैटिंग करते हुए मैच में फिफ्टी लगाई। वे 31 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
– अपनी इनिंग के दौरान सैमसन ने चौका तो एक भी नहीं लगाया, लेकिन 7 छक्के जरूर लगाए। उन्होंने फिफ्टी केवल 24 बॉल पर पूरी की थी।
ऐसी रही थी गुजरात की इनिंग
– गुजरात लायन्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। गुजरात की ओर से कप्तान सुरेश रैना ने 77 और दिनेश कार्तिक ने 65 रन की इनिंग खेली। रवींद्र जडेजा (18*) ने इनिंग की आखिरी दो बॉल पर सिक्स लगाए।
– मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब थी और केवल 10 रन पर उसके दो विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद रैना और कार्तिक तीसरे विकेट के लिए 12 ओवरों में 133 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ले आए।
– एक वक्त पर टीम का स्कोर 2 विकेट पर 143 रन था, लेकिन अगले 49 रन के अंदर टीम ने 5 विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। दिल्ली की ओर से कैगिसो रबाडा और पैट कमिन्स ने 2-2 विकेट लिए। वहीं 1 विकेट कोरी एंडरसन को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here