अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहदान व अंगदान का संकल्प

0
1086

वसुंधरा के योग कार्यक्रम में साधकों को अंगदान के बारे में जानकारी दी गई कि हम मृत्यु के बाद भी अंगदान के जरिए समाज की अनोखी सेवा कर सकते हैं। देहदान और अंगदान के लिए समाजिक जागरूकता व स्वीकार्यता के लिए उनको रूढ़िवादी सोच से बाहर आना ही पड़ेगा यह समय की मांग है।

विशेष संवाददाता/वसुंधरा, गाजियाबाद। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में गाजियाबाद के निवासियों ने देहदान और अंग दान के लिए संंकल्प किया।

 

21 जून को भारत विकास परिषद, वैशाली-वसुंधरा शाखा और योग विज्ञान संस्थान के साथ संयुक्त रूप से सेक्टर 16A वसुंधरा में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 से भी अधिक साधक एवम साधिकाओ ने योग किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुनील शर्मा ने दीप प्रजवलित किया और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। योग गुरुओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साधकों को विभिन्न योग क्रियाओ की जानकारी और लाभ के बारे मे वर्णन करते हुए सभी को योग कराये। इस अवसर पर सेक्टर 16 के इस पार्क में मनोरम दृश्य था।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व शाखा के राकेश अग्रवाल जी (प्रांतीय चैयरमैन – देहदान अंगदान प्रकल्प) ने साधकों को अंगदान के विषय में जानकारी दी और बताया कि हम मृत्यु के बाद भी अंगदान के जरिए अनोखी समाज की सेवा कर सकते हैं। देहदान और अंगदान के लिए समाजिक जागरूकता व स्वीकार्यता के लिए उनको रूढ़िवादी सोच से बाहर आना ही पड़ेगा यह समय की मांग है। 50 से अधिक लोगों ने अपनी रुचि दिखाते हुए विस्तृत जानकारी के साथ संकल्प पत्र लिए।
योग साधना के पश्चात शाखा ने साधकों को सूक्ष्म अल्पाहार वितरित कर योग में सम्मिलित होने के लिए बधाई व धन्यवाद दिया।
योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा अध्यक्ष शशि प्रकाश शर्मा, सचिव कमल गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, शाखा के प्रांतीय प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, विशाल बंसल और अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
साधकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था विशाल बंसल और नरेश अग्रवाल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत रहे शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी के मिश्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here