तेल कीमतें बढ़ाने पर दंगा, लोगों ने इस देश में दुकानें लूट लीं

0
549

प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के सबसे महंगे बेस्ट वेस्टर्न होटल पर भी हमला बोल दिया

पोर्ट-ऑ-प्रिंस: हैती सरकार के तेल की कीमतों में वृद्धि की घोषणा के बाद पूरे देश में चारों तरफ दंगा और हिंसा फैल गई। लोगों ने वाहनों को फूंक दिया। हिंसक विरोध-प्रदर्शनों से घबराई हैती की सरकार ने तेल की कीमतें बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया।

राजधानी समेत अनेक शहरों में रोड जाम करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने सड़कों में जगह-जगह टायर जलाकर जाम लगा दिए। होटलों, दुकानों और शोरूम को लूट लिया और यहां से सामान घर ले गए। देश में हो रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बाद हैती सरकार ने तेल की कीमतें बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है।

बता दें कि विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रुप धारण कर लिया और संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया. राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में कई स्थानों पर चोरी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के सबसे महंगे बेस्ट वेस्टर्न होटल पर भी हमला बोल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here