यूरोप में बड़ा हमला कर सकता है आईएसआईएस

0
280

isis-terririst

इस्लामिक स्टेट अब यूरोप में कहर बरपाने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इराक और सीरिया जैसे आईएस प्रभावित देशों से करीब पांच हजार यूरोपीय नागरिक ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। ईयू पुलिस एजेंसी यूरोपोल के प्रमुख रॉब वेनराइट ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।

यूनाइटेज किंगडम से करीब 700 लोगों ने आईएसआईएस का साथ देने के लिए इराक और सीरिया का रुख किया था। इनमें से आधे लौट चुके हैं। उन्होंने शरणार्थियों के शक्ल में आतंकियों की घुसपैठ का भी अंदेशा जताया। इससे पहले उन्होंने कहा था कि आईएस पूरे यूरोप में सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप बना चुका है। उन्होंने इसे यूरोप पर सबसे बड़ा खतरा बताया।