युवक ने धोखे से एटीएम के जरिए खाते से निकलवाए पैसे, पुलिस में की कम्पलेन

0
372
अमृतसर.धोखे से किसी युवक ने रानी का बाग निवासी रीना अरोड़ा के खाते से एटीएम से करीब 7 हजार रुपए निकलवा लिए। इस बात का रीना को तब लगा, जब उनके मोबाइल पर पैसे निकल जाने का मैसेज आया। वह तुरंत बैंक पहुंची और अपने खाते को ब्लाक करवाया।
फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस को भी कर दी है। रानी का बाग निवासी गुरचरणजीत सिंह ने बताया कि उनका कोर्ट रोड सिंडीकेट बैंक में खाता है। इस तहत उन्होंने पत्नी का भी वहां पर 13 अप्रेल को खाता खुलवा दिया।
खाते की पासबुक के अलावा एटीएम कार्ड भी लिया। लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें मोबाइल पर मैसेज आया कि घर के पास ही एक एटीएम मशीन से उनके खाते से 7 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने तुरंत अपना एटीएम भी चेक किया। जोकि घर पर ही था। वह बैंक गए और वहां से छानबीन की। लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली। तुरंत उन्होंने अपना खाता ब्लाक करवा दिया और बाकी के पैसे निकलवा लिए। इस संबंधी पुलिस को भी शिकायत कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here