फेसबुक का पोर्न मालवेयर बन गया है यूजर्स के लिए परेशानी

0
222

गैजेट डेस्क। खबरों की मानें तो भारतीय फेसबुक यूजर्स एक नए मालवेयर से परेशान हैं। सोशल मीडिया वेबसाइट पर स्पैम पोर्नोग्राफिक मटेरियल पोस्ट कर रहा है। ये मालवेयर एक यूजर से दूसरे यूजर की टाइमलाइन पर बहुत तेजी से फैल रहा है। अगर किसी फेसबुक फ्रेंड के द्वारा बहुत से लोगों को टैग किया गया कोई वीडियो शेयर हुआ है। तो उस वीडियो पर क्लिक करते ही ये मालवेयर आपकी वॉल पर भी शेयर हो जाएगा।

क्या है ये मालवेयर-

ये मालवेयर एक किस्म के ट्रोजन (एक प्रकार का कम्प्यूटर वायरस जो सिस्टम में डाउनलोड हो जाता है।)। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये मालवेयर किलीम (एक तरह का वायरस) फैमिली का है जो फेसबुक प्रोफाइल को इन्फेक्ट करता है। इस फेसबुक पोस्ट का URL ow.ly (छोटा किया गया URL) होगा और ये क्लिक करते ही यूजर्स को कई वेबसाइट्स की ओर ट्रांसफर कर देता है। वेबसाइट्स आपके प्लेटफॉर्म के हिसाब से ऐड्स देती हैं। अगर यूजर फोन का इस्तेमाल कर रहा होता है तो बहुत से पॉप अप खुल जाते हैं और अगर कम्प्यूटर का इस्तेमाल करता है तो कई सारे सॉफ्टवेयर अपने आप डाउनलोड होने लगते हैं।