पासपोर्ट विवाद में पुलिसकर्मी को जेल

0
230

messi

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मैसी का पासपोर्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करना दुबई के एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया.सोमवार को एक अदालत ने ऐसा करने के लिये पुलिसकर्मी को एक महीने जेल की सजा सुनायी.स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टेलीकम्युनिकेशंस प्रणाली के नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिसकर्मी को सजा सुनायी गयी. पुलिसकर्मी के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
        
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी ने स्वीकार किया कि उसने मैसी के पासपोर्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गलत किया. उसने अपने फोन से स्नैपचैट नाम की वेबसाइट पर पासपोर्ट की फोटो पोस्ट की थी.यह वाकया गत दिसंबर महीने का है, जब मैसी फुटबॉल पुरस्कार पाने के लिये दुबई गये थे.

दुबई हवाई अड्डे पर पुलिसकर्मी उनके साथ फोटो लेना चाहता था लेकिन थकान के कारण मैसी ने फोटो नहीं खिंचवाई थी.पुलिसकर्मी ने कहा, ‘जब मुझे मैसी के साथ फोटो क्लिक नहीं  करा सका, तब मैं पासपोर्ट कार्यालय पहुंचा जहां मुझे पता लगा कि मैसी अपना पासपोर्ट वहां भूल गये हैं. मैंने पासपोर्ट के साथ तुरंत अपनी एक वीडियो बनायी और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.’