फ्रांस में समंदर में डूबा कार्गो शिप

0
280

franch-Cargo-Ships---postab

फ्रांस के समंदर में एक कार्गो शिप पलट गया है। जहाज अब फ्रेंच कोस्ट की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले एयर लिफ्ट कर सभी 22 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोस्ट से टकराने से पहले उसे सुरक्षित खींच लिया जाएगा।पलटे हुए जहाज को दूसरे शिप की मदद से खींचने का आखिरी प्रयास सोमवार तक ही किया जाएगा।रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोशिश नाकाम रहती है तो सोमवार रात या मंगलवार सुबह तक जहाज साउथवेस्ट फ्रेंच कोस्ट से टकरा जाएगा।

इससे पहले शनिवार को खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रभावित हुआ था।बताया जाता है कि अशांत समुद्री लहरों की वजह से 538 फीट लंबा यह जहाज कंट्रोल से बाहर हो गया और फिर पलट गया।मॉडर्न एक्सप्रेस’ नाम का यह कार्गो शिप पनामा के नाम रजिस्टर्ड है।शिप में 3,600 टन लकड़ी और डिगिंग मशीन्स थे।रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज करीब 40-50 डिग्री झुक गया है।