सरकार से ‘इच्छामृत्यु’ पाने वाला पहला आदमी

0
235

jkkkअमेरिकी देश के लैटिन कोलंबिया में शुक्रवार को पहली बार सरकारी आदेश पर मुंह के लाइलाज कैंसर से पीड़ित एक 73 साल के शख्स को इच्छामृत्यु दी गई। कोलंबिया दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में शुमार है, जहां इच्छामृत्यु की इजाजत है। 17 साल पहले एक संवैधानिक कोर्ट ने इस मामले में फैसला दिया था। यह फैसला संविधान के एक अनुच्छेद, जिसमें प्रत्येक निवासी को जीने का अधिकार और सम्मान से मौत की गांरटी दी गई, पर आधारित है। मुंह के लाइलाज कैंसर से पीड़ित 79 वर्षीय ओविडियो गोंसालिस को पेरिरा के पश्चिम शहर के एक हॉस्पिटल में इच्छामृत्यु दी गई। गोंसालिस पिछले पांच साल से मुंह के कैंसर से जूझ रहे थे। कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीमारी के आखिरी चरण में पहुंचे लोगों को मृत्यु देने के फैसले के बाद यह इस तरह की पहली मौत है। कोलंबिया में डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात डॉक्टर गुस्तावो किंटाना वह कुछ अन्य डॉक्टर इस काम को कानून पचड़े के बावजूद अंजाम देते रहे हैं। किंटाना अभी तक अकेले 234 पेशंट्स को इच्छा मृत्यु दे चुके हैं।