बेटा चुनाव नहीं तो क्या भैंस चराएगा: लालू

0
224

laluपटना ,शनिवार को वैशाली के महुआ में रैली के दौरान हुए हंगामे पर उन्होंने कहा कि हम अपवाद नहीं हैं। लालू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, ‘हमारा लड़का चुनाव नहीं लड़ेगा, तो क्या भैंस चराएगा। लालू ने कहा कि छोटा बेटा तेजस्वी और बेटी मीसा भी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के 19वें जन्मदिन के मौके पर रामकृष्ण हेगड़े को जनता दल से निकाले जाने पर अफसोस व्यक्त किया। अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले लालू ने यह भी कहा कि उनका बड़ा बेटा तेजप्रताप बिहार में चुनाव लड़ेगा।स्थापना दिवस पर पश्चाताप करते हुए लालू ने कहा कि पार्टी से अलग होने पर भी हेगड़े ने उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल दिया था। शनिवार को वैशाली में लालू प्रसाद की सभा में उस वक्त हंगामा हो गया जब मंच से उनके बेटे तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। इस दौरान मंच पर खुद लालू भी मौजूद थे। महुआ से आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय ने जैसे ही कहा कि वो लालू के चाहने पर ही चुनाव लड़ेंगे तो सभा में हंगामा शुरू हो गया.

बिहार चुनाव से पहले जेडीयू से गठबंधन पर लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पूरे होश में किया है। लालू ने कहा कि उन्होंने नीतीश से राजनीतिक दोस्ती भांग-गांजा पीकर नहीं की है