भारत अमेरिकी आर्थिक मदद पाने में सबसे आगे

0
266

amerभारत ने अमेरिका से सबसे ज्यादा आर्थिक मदद पाई है। आप मानें या ना मानें, लेकिन अमेरिका यही दावा कर रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक, 1946 यानी भारत की आजादी से एक साल पहले से लेकर 2012 तक की अवधि में अमेरिका ने जिन देशों को आर्थिक मदद दी है, उनकी सूची में भारत का नाम सबसे ऊपर है। मुद्रास्फीति के लिहाज से मुफीद ये आंकड़े बताते हैं कि भारत ने कुल 65.1 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 41 खरब 29 अरब 32 करोड़ 22 लाख 95 हजार रुपये की आर्थिक मदद पाई
भारत को कई क्षेत्रों और कार्यक्रमों के लिए अमेरिका से आर्थिक मदद मिली, जिनमें बच्चे के बचाव और स्वास्थ्य, विकास सहायता, एचआईवी/एड्स के रोकथाम की पहल, पलायन और शरणार्थी सहायता, खाद्य सहायता और नशा नियंत्रण शामिल हैं।