योगी आदित्यनाथ भगवान राम पर केस करने वाले को कोसा

0
244

yogi-adityanath

महंत योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीतामढ़ी में श्रीराम और लक्ष्मण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं। वे न्यायालय के कार्य को बाधित करते हैं। ऐसे लोगों पर फाइन लगाकर सजा देनी चाहिए।वकील ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने भगवान राम और लक्ष्मण के खिलाफ धारा 363/34 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है।

उनका कहना है कि राम ने सीता को जंगल में भेजकर अन्याय किया है। पत्नी को जंगल में भेजने के पहले यह सोचना चाहिए था कि वह घने जंगलों में कैसे रहेगी। राम ने सीता को जंगल में क्यों भेजा जब कि उनका कोई कसूर नहीं था?अन्य धाराओं के लिए न्यायालय से मार्गदर्शन भी मांगा है।

महंत योगी आदित्यनाथ ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित प्रधान मंत्री मुद्रा योजना मुद्रा लोन के एक दिवसीय कैंप का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बेरोजगारों को या फिर रोजगार का विस्तार करने वालों को शिशु, किशोर और तरुण योजना के तहत 50-50 हजार से ऊपर पांच लाख और पांच लाख से ऊपर 10 लाख तक लोन दिया जा रहा है।