कार बम विस्फोट में तुर्की में 28 की मौत

0
248

turket-car-accident

राजधानी अंकारा में एक भीषण कार बम विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गयी और 61 लोग घायल हो गए है.तुर्की सरकार के प्रवक्ता और उप प्रधानमंत्री नुमान कुतरुलमस ने कल इस हुए विस्फोट में मारे गए मृतको की संख्या के बारे में बताते हुए कहा कि इस विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है अभी सरकार के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है की यह हमला सुनियोजित था. विस्फोटकों से भरी कार ने सेना की बस को निशाना बनाया. यह स्थान तुर्की सेना के मुख्यालय, संसद और अन्य सरकारी इमारतों के समीप है.तुर्की के प्रधानमंत्री  अहमद दावुतोगलू ने अंकारा में हुए विस्फोट के बाद अपनी ब्रुसेल्स की यात्रा को रद्द कर दिया है.

तुर्की के सत्ताधारी ए.के. पार्टी के प्रवक्ता ओमेर सेलिक ने ट्वीट कर कहा कि तुर्की सेना के मुख्यालय, संसद और अन्य सरकारी इमारतो के समीप हुआ यह विस्फोट एक आतंकवादी कृत्य है.तुर्की की सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सेना की बस पर आतंकवादियो ने उस वक्त निशाना बनाया जब वह ट्रैफिक-लाइट पर खड़ी थी. यह हमला ऐसे समय हुआ जब सड़को पर शाम में काफी भीड़ रहती है.