ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुई इनासियो लूला द सिल्वा को भ्रष्टाचार में किया गिरफ्तार

0
296

Brazil's-former-President-L

पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति लुई इनासियो लूला द सिल्वा को भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.पुलिस ने कहा कि सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास में वित्तीय गड़बड़यिों के मामले में पूर्व राष्ट्रपति लूला के खिलाफ सबूत पाये गये है. उन्होंने कहा कि लूला के घर पर पुलिस ने छापेमारी भी की है. ऑपरेशन कारवॉश के तहत पेट्रोब्रास में वित्तीय गड़बड़यिों और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच लंबे समय से चल रही है.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में तलाशी के 33 वॉरन्ट और 11 गिरफ्तारी के वॉरंट जारी किए गए थे जिस पर कार्रवाई करते हुये इनको पूछताछ के लिये हिरासत में लिया जा रहा है.हालांकि पूर्व राष्ट्रपति इन आरोपों से लगातार इन्कार करते आ रहे हैं.इससे पहले कल पूर्व राष्ट्रपति को रोके जाने के दौरान उनके हजारों समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया था जिसके बाद उन्हें खदेड़ने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.