कॉल ड्रॉप पर नहीं चलेगी कोई ट्रिक, संचार मंत्री ने कहा होगी सख्‍ती

0
351

नई दिल्ली (जेएनएन)। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 267 अंक की कमजोरी के साथ 29858 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक की गिरावट के साथ 9300 के स्तर से नीचे कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.99 फीसद और स्मॉलकैप 1.48 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

मोटल सेक्टर में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल शेयर्स में देखने को मिला है। बैंक (0.51 फीसद), ऑटो (1.02 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.68 फीसद), एफएमसीजी (1.34 फीसद), आईटी (0.20 फीसद), फार्मा (0.44 फीसद) और रियल्टी सेक्टर में (0.93 फीसद) की कमजोरी हुई है।

निफ्टी के 37 शेयर्स लाल निशान में

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 14 हरे निशान में और 37 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एसीसी, अदानीपोर्ट्स. एचसीएलटेक और एशियनपेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, जील और एक्सिस बैंक के शेयर्स में देखने को मिली है।

करीब 2.45 बजे

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब 2.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 268 अंक की कमजोरी के साथ 29857 के स्तर पर और निफ्टी 72 अंक की गिरावट के साथ 9300 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.91 फीसद और स्मॉलकैप (1.46 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स में एसीसी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, अंबूजा सीमेंट, अदानीपोर्ट्स और एशियनपेंट के शेयर्स में है। वहीं, टाटा मोटर्स बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स डीवीआर और गेल के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा कमजोरी मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here