सोना हुआ सस्ता, लगातार पांचवें दिन घटे दाम

0
396

नई दिल्ली(जेएनएन)। सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 30 रुपये कमजोर होकर 28850 प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। कीमतों में यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की ओर से कम मांग के चलते आई है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिला है।

चांदी में इस कमजोरी की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान को बताया जा रहा है। 50 रुपये की गिरावट के बाद इसकी कीमत 38800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है।
व्यापारियों ने बताया कि विदेशों में कमजोर रुझान के कारण निवेशकों ने रोजगार की रिपोर्ट का अनुमान लगाया गया है, जो कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी, कीमती धातुओं की मांग में गिरावट, मुख्य रूप से कीमती धातु की कीमतों पर दबाव बनाए रखने के मामले को मजबूत करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू ज्वैलर्स की ओर से कम मांग के चलते भी यह गिरावट देखने को मिली है।

वैश्विक स्तर पर सोना:
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमतें 0.78 फीसद गिरकर 1228 प्रति औंस और चांदी 0.91 फीसद कमजोर होकर 16.30 प्रति औंस पर बंद हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमतें 30 रुपये कमजोर होकर कमश: 28,850 रुपये और 28,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, गिन्नी 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुई है।

चांदी तैयार की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 38,800 रुपये प्रति किलो हो गई है। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 195 रुपये की बढ़कर के साथ 38,145 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 69 हजार रुपये और बिकवाल 70 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर बरकरार रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here