भगवान जगन्नाथ पड़े बीमार

0
305

jagnatयह सुनने में भले ही असहज लगे, लेकिन सत्य है। धूप में स्नान करने के लिए निकले भगवान जगन्नाथ लू लगने से बीमार हो गए हैं। पवित्र नगरी पन्ना के भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में मंगलवार की सुबह राज परिवार की उपस्थिति में भगवान के स्नान यात्रा की रस्म अदायगी की गई। इसी के साथ ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव का आगाज भी हो गया।

45 दिनों तक रहेंगे बीमार – मंदिर के पुजारी राकेश गोस्वामी ने बताया, स्नान यात्रा में हर साल भगवान 15 दिन के लिए बीमार होते थे। इस साल पुरुषोत्तम मास के कारण 45 दिन तक बीमार रहेंगे। इस दौरान मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे।

2 अच्छी वर्षा के लिए महाकाल मंदिर में पूजा , 44 घंटे खुले रहेंगे

महारुद्ध्र पर्जन्य में श्रृंगी ऋषि का विशेष महत्व है, इनके आव्हान मात्र से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं। इनके संबंध प्रचलित कथा में कहा गया है अनादिकाल में अंगदेस में 12 साल तक अकाल पड़ा। उस समय वहां के राजा लोमपाद द्वारा विभाण्डक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि के माध्यम से यह अनुष्ठान किया गया। ये जन्म से ही मस्तक पर सिंग होने की वजह से श्रृंगी ऋषि कहलाए। पर्जन्य अनुष्ठान के आरंभ में इनका पूजन अनिवार्य किया जाता है