ISIS के ठिकानों पर अमेरिका ने किए हवाई हमले

0
250

isis-terririst

अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के इराक और सीरिया के ठिकानों पर 15 हवाई हमले किए। अमेरिकी सेना ने एक बयान जारी कर यह बात कन्फर्म की है।इराक में आईएस के ग्यारह ठिकानों पर हवाई हमले किये गए। इनमें रामादी, सिंजर समेत दूसरे शहरों में किए गए हमले शामिल हैं।हमले में संगठन के पांच ठिकाने और वाहन नष्ट हो गए।सेना के बयान में कहा है कि सीरिया के मायरा और मनबीज शहर के पास चार हमले किए गए।हमले में संगठन के चार ठिकाने तबाह हो गए हैं।

सीरिया में पिछले हफ्ते अमेरिकी हवाई हमले में घायल आईएस के एक शीर्ष आतंकवादी उमर अल शिसानी की मौत हो गई है।पिछले हफ्ते अमेरिका ने सीरिया के अल शादादी शहर के पास आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।सीरियन ह्यमन रायट्स आब्जेवेट्री के मुताबिक शिसानी आईएस के राका शहर के ठिकाने में इलाज करवा रहा था।