भारत को 10 रन से हराया जिम्बाब्वे ने

0
267

criजिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी  इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने चामू चिबाभा की 67 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विेकेट पर 145 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे अधिक 42 रन (25 गेंदों पर) की पारी खेली, जबकि बिन्नी ने 24 और अपना पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन ने 19 रन बनाए। लेकिन बाकी बल्लेबाजों की नाकामी टीम इंडिया पर भारी पड़ी और वह मैट 10 रन से गंवा बैठी।