कौन हैं विराट कोहली की बिजनेस पार्टनर अंजना रेड्डी, जिन्होंने खड़ी कर ली 1,200 करोड़ की कंपनी

0
112

उनकी कंपनी की वैल्यूएशन 1200 करोड़ है.
उनका पहला बिजनेस आइडिया फेल हो गया था.


नई दिल्ली: विराट कोहली क्रिकेट के अलावा कई और जगहों से पैसा कमाते हैं। उन्हीं में से एक तरीका है कंपनियों में निवेश। बहुत से लोग जानते हैं कि क्लोदिंग ब्रांड रॉन (Wrogn) में उनकी हिस्सेदारी है। फोर्ब्स के अनुसार, इस ब्रांड को बनाने वाली कंपनी में विराट का पैसा लगा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इस ब्रांड की शुरुआत नहीं की बल्कि एक इन्वेस्टर के तौर पर इससे जुड़े. इस ब्रांड की स्थापना अंजना रेड्डी ने की है। इस लिहाज से अंजना विराट कोहली की बिजनेस पार्टनर हैं।

अंजना रेड्डी के देशभर में 70 से अधिक स्टोर हैं और साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी उन्होंने ग्राहकों के बीच अपनी पहुंच बनाई है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी नामी क्रिकेटरों ने उनके कुछ ब्रांडों में निवेश किया हुआ है।

फोर्ब्स की सूची में शामिल होने पर खुशी जताते हुए अंजना रेड्डी ने कहा कि यदि हम ग्राहकों के साथ वफादारी रखें तो हर ब्रांड में वैश्विक स्तर पर उभरने की क्षमता होती है। फिलहाल हम भारत में खेल, सेलिब्रिटी और फैशन के संगम से जुड़ी हुई मांग को पैदा करने में बेहतर स्थान पर हैं।

अंजना रेड्डी के अपनी स्नातक की पढ़ाई संयुक्त राज्य अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय से पूरी की. इसके बाद उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय से फाइनेंस में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. वह 2011 में भारत लौट आईं. यहां आकर उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी यादगार चीजों को बेचने के आइडिया को एक कंपनी के सामने पिच किया. कंपनी उनके स्टार्टअप में निवेश के लिए राजी हो गई लेकिन शर्त यह रखी कि वह सचिन तेंदुलकर को अपने ब्रांड के साथ जोड़े. उन्होंने ऐसा कर दिखाया.

ये भी पढ़ें- Bharti Singh Net Worth: लोगों को हंसाने का कारोबार, हंसा-हंसाकर छाप लिए करोड़ों, इतनी दौलत की मालिक

नहीं चला बिजनेस
उन्होंने कलेक्टबिलिया नाम से एक बिजनेस वेंचर खोला. हालांकि, इस कंपनी का बिजनेस मॉडल फेल हो गया. इसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर की पुरानी टी-शर्ट्स को इंटरनेट पर बेचना शुरू किया. उनका यह काम चल गया. उन्होंने फिर इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का सोचा और रिटेल की नॉलेज के बिना ही उन्होंने क्लोदिंग के बिजनेस में एंट्री करने का मन बना लिया. उन्होंने कई ब्रांड्स की शुरुआत की और अपने साथ बड़ी-बड़ी हस्तियों को जोड़ाI

कौन-कौन से ब्रांड शुरू किये
अंजना ने रॉन के अलावा, इमारा, मिस टेकन और सिंगल जैसे ब्रांड्स की शुरुआत की. इनमें से रॉन और सिंगल यूएसपीएल (यूनाइटेड स्पोर्ट्सबिज प्राइवेट लिमिटेड) के तहत आते हैं. मिस टेकन को उन्होंने कृति सेनन के साथ शुरू किया. इसे आदित्य रॉय कपूर का भी समर्थन प्राप्त है. रॉन के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली का साथ मिला जो इस कंपनी के निवेशक भी हैं. साथ ही वह रॉन के ब्रांड एंबेसडर भी हैंI

कितनी है कमाई
खबरों के मुताबिक, उनकी कंपनी ने 2021 में 52 लाख डॉलर या 42 करोड़ रुपये की कमाई की. उन्हें कंपनी के लिए 8 करोड़ डॉलर से अधिक की फंडिंग मिल चुकी है. 2018 में उनकी कंपनी की वैल्यूएशन 1200 करोड़ रुपये थी. वहीं, 2022 में उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये थीI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here