पाकिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया

0
271

earthquake-hits-Nepal

पाकिस्तान में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा सूबे के पेशावर शहर समेत अन्य कबाइली इलाकों में झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।भूकंप के झटके नॉर्थवेस्टर्न सिटीज और कबीलाई रीजन के अलावा अपर डिर, लोअर डिर, स्वात और बजौर में भी महसूस किए गए।

पाक मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई है।इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पहाड़ी रीजन में 157 किमी की गहराई में था।हालांकि, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई है।2015 के अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था।