कश्मीर में 1990 के दशक के बाद सेना सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

0
369
कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर में हुई आतंकी वारदातों के बाद आतंक के खिलाफ बड़े ऑपरेशंस की तैयारी की जा रही है। वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भी आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद सेना का सर्च आपरेशन शुरू किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के बुधवार-वीरवार की रात से ही कश्मीर के शोपियां जिले में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट के जवानोें द्वारा करीब 20 गांवों को घेरकर आतंकियों की तलाश में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस सर्च आपरेशन के दौरान इस पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी से की जा रही है।

सेना के साथ इस बड़े आपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप के जवान शामिल हैं। हालांकि अब तक इस कार्रवाई के संबंध में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here