रोड पर इस हालत में लड़की ने किया पुलिस को कॉल, जबाव मिला- हमारा एरिया नहीं

0
515
मोहाली. शहर में जहां एक तरफ PCA में मैच खेला जा रहा था वहीं एक रोड पर घायल पड़ी लड़की नेहा पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल कर हेल्प मांगती रही लेकिन वहां कोई नहीं आया। 45 मिनट बाद PCR पुलिस वहां पहुंची लेकिन वो भी अपना एरिया न होना बताकर लौट गई। जिससे लोगों ने लड़की के साथ मिलकर रोड जाम कर दिया। पुलिस ने कहा मेडम ने गलत जगह के बारे में बता दिया था…
– शहर के पीसीए में पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर हैदराबाद के बीच मैच चल रहा था।
– घायल लड़की फेज-3 के ट्रैफिक ऑफिस से लाइट प्वाइंट एरिया से अपने घर जा रही थी।
– इतने में रॉन्ग साइड से एक इंडिका ने उसको टक्कर मार दी। जिससे कार का साइड मिरर भी टूट कर नीचे गिर गया।
– टक्कर के बाद कार ड्राइवर भाग गया लेकिन लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया।45 मिनट बाद PCR पुलिस वहां पहुंची…
– कॉल करने के बाद एक PCR आई लेकिन ये बोलकर युवती को वहीं छोड़कर चली गई कि ये एरिया हमारा नहीं है।
– ये सुनने के बाद लोग भड़क गए और उन्होंने रोड जाम कर दिया।
– फिर मदद के लिए फोन करने के 45 मिनट बाद PCR पुलिस वहां पहुंची। उनका कहना था कि मेडम ने गलत जगह के बारे में बता दिया था।
– लोग घायल लड़की को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here