मन मोह लिया ऐमिटी स्कूल में नृत्यांगना वंदना की प्रस्तुति ने

0
125

गाजियाबाद: ऐमिटी इंटरनैशनल स्कूल, सैक्टर-एक, वसुंधरा के प्रांगण में अध्यक्षा महोदया डॉ. अमिता चौहानजी के मार्गदर्शन में आर्ट फ़ेस्ट के माध्यम से विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रमों को एक भव्य कार्यशाला माला में पिरोकर अविस्मरणीय विचार  प्रस्तुत किए गए। सभागार में उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि के साथ अभिभूत होकर प्रस्तुति को सराहा| कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व  स्वागत नृत्य के साथ किया गया|

प्रस्तुत आयोजन में विभिन्न कला विधाओं को अतिभव्य रूप से प्रस्तुत किया गया। सुप्रसिद्ध नृत्यांगना वंदना सचदेवा की शानदार प्रस्तुति ने प्रांगण को एक मनमोहक रूप प्रदान किया। विद्यालय के छात्रों के माध्यम से पाश्चात्य व भारतीय नृत्यों की विभिन्न विधाओं के सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया।

आर्ट थेरेपिस्ट डॉ. श्रियाल जैन  के माध्यम से ऐमिटी सै.-1 वसुंधरा के पवित्र प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए इस विषय से संबंधित विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कला आधारित गतिविधियों को आधार बनाकर जीवन जीवंतता की दिशा में अग्रसर करना है। विद्यालय के द्वारा उठाया गया यह एक सराहनीय प्रयास था, जिसके माध्यम से समस्त विद्यार्थी लाभान्वित हुए।       

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.भावना कुलश्रेष्ठ ने सभी संसाधन अतिथिगण का हृदय से आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों की सजग उपस्थिति को सराहा| विद्यालय के सुयोग्य विद्यार्थियों ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन कियाI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here