फ़िल्मकार राम गोपाल वर्मा का विजय माल्या पर विवादित बयान

0
304

vijay-mallya

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। वर्मा ने उद्योगपति विजय माल्या को बैंकों का कर्ज उतारने के लिए एक अजीबो-गरीब सलाह दी है। रामू ने माल्‍या से कहा है कि उन्‍हें हर बैंक को एक-एक बिकिनी गर्ल दे देनी चाहिए। इससे उनका कर्ज उतर जाएगा। माल्या को कर्ज उतारने को लेकर रामू ने एक-दो नहीं बल्कि छह ट्वीट किए हैं। मेरा मानना है कि विजय माल्या को अपने पर्सनल बैंक में झांकना चाहिए और प्रत्येक बैंक को एक बिकनी ब्यूटी देकर अपने सभी कर्ज उतार देना चाहिए। विजय माल्या के इस बिकनी प्रस्ताव पर बैंक भले न राजी हो लेकिन बैंकर्स तैयार हो सकते हैं। माल्या ने यदि कर्ज लेकर बिकनी गर्ल्स की प्रॉपर्टी बनाई तो क्या ये बैंकर्स के लिए पेबैक नहीं होगा।

सिर्फ पूछ रहा हूं? मुझे पूरा यकीन है कि माल्या की बिकिनी ब्यूटी बैंकों के लिए सिक्युरिटी का बड़ा हिस्सा थीं, इसलिए बैंकर्स शिकायत नहीं कर सकते। मेरा मानना है कि माल्या की कैलेंडर गर्ल्स दीपिका पादुकोण, नरगिस फाखरी, ईशा गुप्ता, कैटरीना कैफ और दूसरों ने बैंकर्स को भी प्रभावित किया। ऐसा लगता है कि विजय माल्या को सोने की चमक दिखाकर बैंकर्स से हीरे निकालना बखूबी आता है। गौरतलब है कि विजय माल्‍या इस समय विदेश में हैं। उन पर 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। वह डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं और 2 मार्च को देश छोड़कर लंदन जा चुके हैं। विपक्ष सरकार पर यह कहकर निशाना साध रहा है कि माल्‍या देश छोड़कर जा चुके हैं।